राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता एवं पुरातन छात्र संगठन के संयोजक डॉ० भरत गिरी गोसाई के दिशा निर्देशन में नई शिक्षा नीति एवं नैक एक्रीडिएशन के मध्य नजर पुरातन छात्र परिषद का गठन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य एवं प्राध्यापकों द्वारा पुरातन छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने पुरातन छात्रसंघ के उद्देश्यों एवं गतिविधियों की रूपरेखा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। इसके उपरांत पुरातन छात्र छात्राओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थी जीवन के पलों को याद किया।

साथ ही साथ महाविद्यालय मे गिरती हुई छात्र संख्या पर भी अपनी चिंता व्यक्त की। महाविद्यालय के उत्थान एवं चौहमुखी विकास में अपना सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम संयोजक भरत गिरी गोसाई ने कहा कि किसी भी संस्थान, महाविद्यालय के लिए पुरातन छात्र छात्राएं रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं।

वे महाविद्यालय के बहुमूल्य संपदा होते हैं, जो कि महाविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक, सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को समाज एवं नये छात्र छात्राओं तक पहुंचाने का कार्य करते है। समिति के सदस्यों डॉ० प्रमोद सिंह, डॉ० बिशनलाल, डॉ० राकेश रतूड़ी, श्री अजीत नेगी एवं श्री हरीश मोहन नेगी द्वारा निर्वाचन माध्यम से पुरातन छात्र संघ का गठन किया गया।

अध्यक्ष पद पर श्रीमती मनीषा नेगी पवार, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती रोनिका देवी, सचिव पद पर श्री राहुल राणा, सह सचिव पद पर श्रीमती रेखा देवी एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री आशीष लाल के नामो पर पुरातन छात्र छात्राओं द्वारा सर्व समिति से सहमति व्यक्त करते हुए निर्विरोध निर्वाचित किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ० सीमा द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री जसपाल सिंह भंडारी, श्रीमती रेखा नेगी, श्री जसवीर नेगी ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम मे श्रीमती माला रतूड़ी, श्रीमती सरिता नेगी, श्रीमती अनीता नेगी, श्रीमती शांति चौहान, श्री जितेन्द्र सिंह नेगी, श्रीमती अनामिका पवार, श्रीमती अंशिका रावत, कुमारी अंजू, रजनी रावत, वर्षा चमोली, डॉ० अजय कुमार, डॉ० अमित कुमार सिंह, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० छत्र सिंह कठायत, डॉ० अनुपम रावत, श्री मुकेश प्रसाद, श्री रोहित कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री प्रताप राणा, श्री सुरेंद्र रावत, श्री मिलन रावत एवं श्रीमती लक्ष्मी उपस्थित रहे।