राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में नांदी महिंद्रा फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय कार्यशाला के अंतिम दिवस में छात्राओं को वीडियो द्वारा समूह चर्चा, ऑनलाइन वीडियो द्वारा कौशल विकास प्रबंधन सिखाया गया।

साथ ही कार्यक्रम की समाप्ति पर कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाली उत्कृष्ट छात्राओं को महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा पारितोषिक तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

समापन कार्यक्रम में छात्राओं ने अभिनय के माध्यम से कार्यशाला के छह दिनों में सीखे कौशल को प्रदर्शित किया जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया का परिवार पर दुष्प्रभाव प्रभाव तथा व्यवस्थित जीवन शैली एवं इंटरव्यू फेस करने का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अराधना सिंह ने विगत छह दिनों में छात्राओं द्वारा सीखें विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला ।

नांदी महिंद्रा फाउंडेशन की प्रशिक्षिका रेनू शर्मा ने ने कहा कि कार्यशाला के बाद छात्राओं में हुए बदलाव को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ छात्राओं में प्रतिभाग है जिसे इस प्रकार के स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत जागरूक किया जा सकता है ताकि वे घर से बाहर निकल कर रोजगार पाकर अपने जीवन में निखार ला सकें।

कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि यह प्रोग्राम छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि छात्रों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है।

उन्होंने कहा कि स्त्रियों का योगदान किसी भी समाज एवं देश के निर्माण में अति आवश्यक है। समाज का एक बड़ा तबका स्त्रियों को पुरुषों के बराबर नहीं मानता है। आज भी लड़कियों के पहनावे पर ही उनकी हत्या कर दी जाती है।

उन्होंने बताया कि इन तमाम बातों का यही आशय है कि शिक्षा ही स्त्रियों को समाज में बराबरी का स्थान दिला सकती है।

उन्होंने बताया कि जिस प्रकार हम रूपयों के छोटे-छोटे सिक्के संभाल कर रखते हैं तो बड़े-बड़े नोट अपने आप सुरक्षित रह जाते हैं। ठीक उसी प्रकार छोटी-छोटी बातों से हम अपने व्यक्तित्व में बदलाव लाकर अपने सपने को पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार जीवन में छोटे-छोटे निर्णय भी हमारे भविष्य को संवारने में अहम योगदान रख सकते हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीमती कृष्णा डबराल द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में डॉ विनीत कुमार, डॉ कुलदीप, डॉ आलोक, डॉ कपिल सेमवाल,डॉ दीपक धर्मशक्तु,डॉ मनोज बिष्ट, डॉ खुशपाल,डॉ अशोक कुमार अग्रवाल तथा महाविद्यालय की छात्रा कशक नौटियाल,पलक,रवीना,आशिका, कंचन, सोनाली, नैनसा आदि मौजूद रहे।