आज दिनांक 18-9-2023 को ओमकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग में कौशल विकास समिति एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वाधान में नांदी फाउंडेशन द्वारा छः दिवसीय (18- 9- 2023 से 23- 9- 2023 ) कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत नांदी फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित श्री विशाल पचौरी एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई।

प्रभारी प्राचार्य डॉ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों को शुभाशीष देते हुए कहा कि यह स्किल एवं व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम विद्यार्थियों को नए लक्ष्य हासिल करने हेतु बहुत मदद करेगा ।

इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रतीक गोयल ने बताया कि स्किल और टैलेंट में क्या अंतर है कैसे व्यक्ति स्किल बढ़ा कर जीवन आसान कर सकता है।

मंच संचालन करती हुई डॉ सृजना राणा ने बच्चों से कार्यक्रम के अंत तक बने रहने की अपील की। इसी क्रम में प्रथम दिवस पर प्रशिक्षक विशाल पचौरी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सॉफ्ट स्किल के बारे में बताते हुए व्यक्तिगत विभिन्नता एवम् बॉडी लैंग्वेज के ऊपर विस्तृत जानकारी दी गई ।

उक्त कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कार्यक्रम सदस्य डॉ रश्मि जोशी, डॉ प्रियंका सहित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सोनिया,डॉ दिनेश नेगी, डॉ रंजू उनियाल समेत शिक्षणेत्तर कर्मचारी नरेंद्र और सूरज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।