राजकीय महाविद्यालय पौखाल में प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के संरक्षण में दिनाँक 01 सितम्बर 2023 से आज दिनाँक 18 सितम्बर 2023 तक हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया, जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताए जैसे निबंध, सामान्य ज्ञान, अंतयाक्षरी, कविता, एकल गायन, भाषण, आदि प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई I

कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनाँक 01 सितम्बर 2023 को सफाई अभियान व पर्यावरण संरक्षण हेतु विचार गोष्ठी से तथा समापन भाषण प्रतियोगिता से हुई I उक्त प्रतियोगिता में अनेक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा अमूक स्थान प्राप्त किया I

निबंध प्रतियोगिता में कु. सजनी ने प्रथम, कु. सलोनी नेगी ने द्वितीय, तथा कु. निकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कु. मोनिका, कु. प्रीती, व कु. संजना ने प्रथम, कु. नीलम, व कु. काजल ने द्वितीय, तथा कु. नेहा व कु. मानसी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I

गायन प्रतियोगिता में कु. संजना ने प्रथम, कु. आरती ने द्वितीयव कु. प्रीती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

अंताक्षरी प्रतियोगिता में ग्रुप क – कु. सलोनी के समूह ने प्रथम व ग्रुप ख- कु. सरस्वती के समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया I

कविता प्रतियोगिता में कु. पायल ने प्रथम, कु. आरती ने द्वितीय तथा कु. सलोनी ने तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में कु. आरती ने प्रथम, कु. सविता ने द्वितीय एवं कु. श्रुति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया I

उक्त प्रतियोगिताओं में डॉ बी. आर. भद्री हिन्दी विभाग, डॉ. एस. पी. भट्ट, डॉ. अंधरुती शाह अंग्रेजी विभाग, डॉ. अनुरोध प्रभाकर अर्थशास्त्र विभाग, डॉ. संतोषी राजनीती विभाग, डॉ. के. एल. गुप्ता भूगोल विभाग ने निर्णायक की भूमिका निभायी, इसी क्रम में डॉ. भबी. आर. भद्री हिन्दी विभाग ने विद्यार्थीयों को उक्त प्रतियोगिता के प्रेरित किया गया तथा सफलतापूर्वक संपन्न होने पर बधाई दी व हिन्दी भाषा का महत्व बताते हुये इसे ओर अधिक सुन्दर बनाने के लिए कहा I

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया, तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुये विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमो में प्रतिभाग करने को कहाI

इस अवसर पर प्राचार्य जी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. एस. पी. भट्ट, डॉ.बी.आर.भद्री,डॉ . अनुरोध प्रभाकर,डॉ. संतोषी , डॉ. के. एल.गुप्ता, व कर्मचारी श्री मनोज सिंह राणा, श्रीमती कुसुम, श्री राजेन्द्र सिंह राणा,श्री अनिल, श्री राजपाल सिंह, श्री रोशन लाल, श्री गंभीर, सहित महाविद्यालय के अनेक छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।