नवल टाइम्स न्यूज़: रा० महा० बलुवाकोट मे इतिहास विभाग, भूगोल विभाग व जन्तु विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया।

कार्यक्रम की विधिवत्त शुभारंभ प्राचार्य डाँ० अतुल चंद की अध्यक्षता मे प्राध्यापकों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया।

कार्यक्रम की संयोजिका डाँ० चंद्रा नबियाल व डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा द्वारा कार्यक्रम की संक्षिप्त रुपरेखा प्रस्तुत की गयी। तद्अनुक्रम मे निबंध प्रतियोगिता, लोकगीत व काव्य प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व उत्तराखण्ड के लोकप्रिय फोटोग्राफर स्व० अमित शाह की स्मृति मे फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया।

निबंध प्रतियोगिता मे अंजलि सिंह ने प्रथम स्थान, अंजलि दानू ने द्वितीय स्थान, तथा दिनेश भट्ट व भारती मेहता ने संयुक्त रुप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता मे अमीषा गडिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

उत्तराखंड की लोककला मे शंशाक ऐरी ने प्रथम व निदा अंसारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफी प्रतियोगिता मे योगेश्वरी चंद ने प्रथम, अमीषा व संजना चुनारा ने द्वितीय, व मीना चैसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गीत प्रतियोगिता मे निशा कुंवर को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम मे मंचासीन प्राध्यापक डाँ० के०एस०राना ने विद्यार्थियों को अनुशासित व शिक्षा के प्रति जागरुक रहने के लिये अभिप्रेरित किया। डाँ० विकेश सिंह ने बच्चों अनुशासन व शिक्षा के महत्त्व के प्रति जागरुक रहने का संदेश प्रदत्त किया।

अपने अध्यक्षीय संबोधन मे प्राचार्य डाँ० अतुल चंद ने छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे मे जानकारी प्रदत्त की।

कार्यक्रम संयोजिका डाँ० चंद्रा नबियाल, डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा ने छात्रों को ज्ञान-विज्ञान, व समसामयिकी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदत्त की।

कार्यक्रम का संचालन डाँ० संदीप कुमार द्वारा किया गया, जिन्होने अपने संचालन कि दौरान कई विषयगत् व लोक संस्कृति के महत्वपूर्ण विषयों को समाहित किया।

कार्यक्रम मे डाँ० नवीन कुमार, डाँ० आर०के०तिवारी, डाँ० नक्षत्र पाठक, डाँ० सुशील जोशी,व श्री ईश्वर सिंह गण्डी, श्री विरेन्द्र सिंह जंगपांगी, श्री कवीन्द्र जोशी व महाविद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम मे सक्रिय सहयोग देने के लिऐ संयोजक मंडल ने श्रीमती अनीता, श्रीमती देवकी, श्रीमती आशा, श्री विकास, श्री मनोज व सभी प्रतिभागी व उपस्थित छात्रों को धन्यवाद प्रेषित किया।