राजकीय महाविद्यालय में देवभूमि में उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत एक दिवसिय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्राॅ0विरेन्द्र लिंगवाल के निर्देशन में किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए । देवभुमि उद्यमिता योजना (डी.यू.आई.) की नोडल अधिकारी डॉ0 गुलनाज फातिमा ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय में आगामी 20 और 21 फरवरी को प्रस्तावित बूट कैंप की जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखण्ड सरकार और भारतीय उद्यमिता संस्थान (ई. डी. आई.) के संयुक्त तत्वाधान में देवभूमी उद्यमिता योजना का सुभारंभ 2023 से किया गया है।

जिसके अन्तर्गत राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को मुफ्त उद्यमिता कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। दिनाँक 20 व 21 फरवरी को ई डी आई की टीम राजकीय महाविद्यालय थत्युड में बूट कैंप लगाएगी जिसने महाविद्यालय के कुछ छात्र छात्राओं जिनका बिजनेस आइडिया बेहतरीन होगा का चयन देहरादून में मुफ्त प्रशिक्षण हेतु किया जायेगा ।

साथ ही स्टार्टअप के लिए प्रोत्साहन राशि (75000 से शुरु) भी दी जाएगी।

सदस्य डॉ0 अंचला नौटियाल ने छात्र छात्राओं को स्थानीय उत्पादों से संबंधित कुटीर उद्यम प्रस्ताव ई डी आई के समक्ष प्रस्तुत करने एवम अवसर का लाभ लेने हेतु बना कर लाने को प्रोत्साहित किया।

अंत मे प्रभारी प्राचार्य प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल सफल उद्यमियों के रोचक उदाहरण देकर स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 संगीता कैंतुरा डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 जयश्री थपलियाल, राकेश पैन्यूली, सतपाल, एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।