• मूर्ति चयन हेतु अस्थायी समिति का गठन किया… 

कोटा: कोटा की सबसे बड़ी हाऊसिंग सोसायटी में से एक श्री गुरु नानक हाऊसिंग सोसायटी माला रोड कोटा राजस्थान निवासियों की पहली परिचय बैठक आयोजित हुई…

इस अवसर पर श्रावण मास में ओंकारेश्वर मध्य प्रदेश से शिव परिवार की स्थापना के लिए मूर्तियां लाने हेतु समिति का गठन किया जिसमें गिरिराज गुप्ता, देवेन्द्र कुमार सक्सेना, संगीता सक्सेनाा, दीपक वैष्णव, सत्य नारायण राठौड़, ममता चौधरी, शैलेंद्र गुप्ता चित्रांश शिवा वर्मा आदि को जोड़ा..

IMG_20230717_112252

प्रथम गोष्ठी का आरंभ महिला सदस्यों ने दीप प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर देवेन्द्र कुमार सक्सेना, गिरिराज गुप्ता, संगीता सक्सेना दीपक वैष्णव आदि ने सम्बोधित करते हुए सोसायटी परिसर को स्वच्छ रखने, राष्ट्र प्रेम शालीनता, अनुशासन, सेवा, सहयोग, एकता समता ईमानदारी जिम्मेदारी के साथ साथ सोसायटी मंदिर में शिव परिवार की स्थापना के लिए तन मन धन से सहयोग की अपील की।

सामाजिक सांस्कृतिक आदि गतिविधियों की सम्पर्क सूचना हेतु प्रथम मंजिल से लेकर सातवीं मंजिल तक क्रमशः सत्य नारायण, चित्रांश वर्मा, हरीओम जी, मनीरा गुप्ता, गिरिराज गुप्ता दीपक जी साधना सिंह करुणा चौहान, ममता चौधरी एवं प्रियंका को दायित्व सौंपा।

सभी सदस्यों को सूचना पहुंचे इस हेतु वाटसेप ग्रुप का विस्तार किया:

संचालन समन्वयक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने किया।

आभार समन्वयक गिर्राज गुप्ता एवं स्वागत दीपक वैष्णव ने किया।

 

अन्य खबरें:

हरिद्वार: स्कूटी में घुसकर बैठा था अजगर, बड़ी मुश्किल से निकाला, देखें वीडियो

देहरादून के राँझावाला क्षेत्र में निकली बहुत बड़ी छिपकली गोह, देखें वीडियो

शशि मैन्दोलिया की हृदयस्पर्शी कविता “मैं बहुत व्यथित हूँ……..”