पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के छात्रों ने सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ऋषिकेश में आयोजित एक रिसर्च राइटिंग पर क्रैश कोर्स में शामिल हुए, जिसमें डॉ केतकी कलेली ने छात्रों को रिसर्च पेपर लेखन के बारे में विस्तार से बताया तथा छात्र कैसे इसमें अपना करियर बना सकते हैं ।
इसी कड़ी में एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एमएलटी के छात्रों ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रोफेसर गुलशन कुमार ढींगरा ने छात्रों को शुभकामनाएं दी व कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा छात्रों का मानसिक विकास होता है।
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के कुलपति प्रोफेसर एनके जोशी एवं ऋषिकेश परिसर के प्राचार्य प्रोफेसर एम एस रावत ने मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के के छात्रों का उत्साहवर्धन एवं आशीर्वाद दिया l सर्टिफिकेट कोर्स में एमएलटी के 17 छात्रों एवं फैकल्टी आकांक्षा जोशी ने प्रतिभाग किया ।


More Stories
न्यूरो सर्जन बनकर शुजालपुर मध्यप्रदेश का मान बढाने पर डॉ 0 आशुतोष के माता पिता का किया अभिनंदन
हक की आवाज़ और हिमालय का अस्तित्व: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए कोटद्वार में उठी गूँज
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में संस्कृति समिति के तत्वावधान में वीर बाल दिवस आयोजित