नवल टाइम्स न्यूज़: रोडवेज बस स्टैंड के पास आज को बीटीसी परिसर ऋषिकेश में खड़ी बसों में आग लगने से वहां हडकंप मच गया। आग लगते ही आसमान में काला धुंआ छा गया। आग की ऊंची लपटे उठता देख हर कोई डर गया।
आग की सूचना तत्काल फायर बिग्रेड का दी गई। सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची फायर की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया गया कि जहां बसें खड़ी थीं वहां बसों की बॉडी में वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। तभी अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप घारण कर लिया। वहां मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, किन्तु प्रयास असफल रहे।
तत्काल मामले की जानकारी दमकल व पुलिस को दी गई। आग लगते ही आसपास खड़ी बसों को वहां से हटाया गया। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से दोनो बसें जलकर राख हो गयीं।
Roadways buses caught fire, created a stir


More Stories
कोटद्वार ‘मुक्कों का महाकुंभ’: रिंग में युवा मुक्केबाजों के शौर्य और प्रहार से हुआ 8वीं राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप का उदय
लखनऊ: मानव सेवा के कार्य के छठे दिन भी आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने बाटें कंबल एवं उपयोगी वस्त्र
गजा: शिखर स्कालर्स ऐकडमी का वार्षिकोत्सव समारोह भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न