डा संदीप भारद्वाज, एनटीन्यूज़:  वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज गांधी जयंती के अवसर पर नमामि गंगे एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में *स्वच्छता ही सेवा है* पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी द्वारा की गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा में माल्या एवं पुष्प अर्पण किया गया।

नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद बड़ौनी के नेतृत्व में लगभग 50 छात्र छात्राओं ने रन फ़ॉर नमामि गंगे अभियान संपन्न किया।

इसके पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर राधेश्याम गंगवार द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग को नमामि गंगा स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ अरविंद अवस्थी,डॉ रोशन लाल केष्टवाल, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ सत्येंद्र कुमार आदि ने अपने वक्तव्य रखें।

तत्पश्चात नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी के नेतृत्व में सभी प्राध्यापक वर्ग कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से यमुना तट बैराज आरती स्थल तक रैली का आयोजन किया।

यमुनाजी आरती तट पर प्राध्यापक वर्ग,कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राओं ने यमुना तट की साफ सफाई की तथा सड़क के चारों ओर जैविक/अजैविक अपशिष्ट पदार्थों को नष्ट किया। इसके पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी की अध्यक्षता में सभी लोगों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया एवं अभियान के साथ स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का कार्य भी किया।

कार्यक्रम में डॉ पूजा पालीवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉक्टर अमित गुप्ता, श्री विमल डबराल, श्री अमित नेगी, कर्मचारी वर्ग में श्री पंकज कुमार, श्री खजान सिंह, श्री अशोक कंडारी, श्री सुनील मैठानी, श्री नरेंद्र कुमार, श्री दीपक बिष्ट, श्री आवेश कुमार आदि, छात्र-छात्राओं में मुस्कान, पलक, अंजना, आदेश, लक्ष्मी, सलमान, राहुल, आशीष बहुगुणा, एन सी सी कैडेट्स में सीनियर अंडर ऑफिसर अमन कुमार, अंडर ऑफिसर अलका चौहान, नीटू, प्रिया,अंकित, सिमरन, शिवानी आदि उपस्थित रहे।