डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 20 दिसंबर 2021 को प्राचार्य प्रोफे (डॉ) जी आर सेमवाल की अध्यक्षता में नमामि गंगे योजना के नोडल अधिकारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी के नेतृत्व में नमामि गंगे एवं जल शक्ति मंत्रालय योजना के अंतर्गत लगभग 50 छात्र छात्राओं ने योगाभ्यास एवं रन फॉर गंगा का आयोजन किया।

योगाभ्यास के द्वारा छात्र छात्राओं ने गंगा की स्वच्छता एवं प्रकृति के सानिध्य में स्वस्थ एवं निरोगी काया होने का संदेश जनमानस तक पहुंचाया, वहीं दूसरी तरफ बैराज पुल के समीप छात्र एवं छात्राओं ने दौड़ का आयोजन करके फिट इंडिया का संदेश भी दिया। प्राचार्य प्रोफ (डॉ) जी आर सेमवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को उद्बोधन स्वरूप बताया गया कि स्वस्थ वातावरण, निर्मल जल स्वच्छ वायु से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यदि हमारे आसपास का वातावरण अस्वच्छ होगा तो हमारे शरीर व मन-मस्तिष्क पर उसका दुष्परिणाम अवश्य होगा।

कार्यक्रम का समापन नोडल अधिकारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी के द्वारा सभी छात्र छात्राओं को जलपान करा कर किया गया। आयोजन में मुस्कान, लक्ष्मी, राहुल, अनिल, प्रीति, पार्वती, रितिक, निशांत, मीनाक्षी, पायल, आशीष, स्वाति, आदि उपस्थित रहे।