डॉ संदीप भारद्वाज एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में होने जा रहा पुस्तक मेले का आयोजन.
इस पुस्तक मेले का आयोजन दिनांक 25 और 26 नवंबर को महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में महाविद्यालय रूसा नोडल अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल द्वारा राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के अंतर्गत किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि पुस्तक मेले मे लगभग 10 प्रकाशकों के सहयोग से लगभग 20 से 25 हजार पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा।
पुस्तक मेले का उद्घाटन दिनांक 25 नवंबर को माननीय विधायक (विकास नगर) श्री मुन्ना सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया जाएगा एवं पुस्तक मेले का समापन रूसा निदेशक, उत्तराखंड सरकार डॉ आनंद सिंह उनियाल द्वारा किया जाएगा।
पुस्तक मेले में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग से संबंधित समस्त पुस्तकों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही आवश्यकता अनुसार विषय वार उपयोगी व महत्वपूर्ण पुस्तकों को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
द्वारा महाविद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है।