हरिद्वार: श्री ब्राह्मण कल्याण समिति बीएचईएल हरिद्वार की नव निर्मित कार्यकारिणी के तत्वाधान में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं परिवार मिलन समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रथम पूज्य गजानन एवं भगवान परशुराम जी को समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पुष्प समर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया ।
तदोपरांत महंत श्री रविंद्र पुरी जी अध्यक्ष अखाड़ा परिषद जी एवं शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पंडित राजीव शर्मा जी द्वारा अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम की शुरुआत करी गई,, जिसमें गौरव नटराज ग्रुप द्वारा भव्य झांकियों की प्रस्तुति गौरव नटराज ग्रुप द्वारा की गई जिसकी सभी विप्र बंधु परिवार जनों ने खूब सराहा।
इसके उपरांत माननीय श्री रमेश पोखरियाल निशंक जी पूर्व केबिनेट एवं मंत्री हरिद्वार, श्री मदन कौशिक जी विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री, श्री ओमप्रकाश जगद्मनी, श्रीमती अनीता शर्मा जी महापौर हरिद्वार नगर निगम एवं पंडित रजनीश जी द्वारा मुख्य अतिथि रूप में अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को चार चांद लगाएं।
सभी मुख्य अतिथिगण का स्वागत समिति के अध्यक्ष नीरज मिश्रा, सचिव हरीश शर्मा, उपाध्यक्ष श्री महेश गौतम,वरिष्ठ विप्रबंधुओं श्री ए एन उपाध्याय श्री अशोक शर्मा श्री रमेश शर्मा श्याम बाबू शर्मा,कार्यक्रम सयोजक श्री यशोदा नंदन ओझा आशुतोष शर्मा एवं कार्यकारिणी सदस्य सर्व श्री हरीश सारस्वत,विकास चंद शर्मा,सुरेश कुमार तिवारी,हुकुम सिंह शर्मा, देवेंद्र शर्मा,प्रेम शंकर शर्मा,गिरिराज किशोर शर्मा,दिनेश भारद्वाज, अशोक कुमार शर्मा,आशीष दुबे ,अजीत सारस्वत,अमरदीप दीक्षित,अनुज सारस्वत,नरेंद्र त्रिपाठी,खगेंद शर्मा,बृजेंद्र कुमार पांडे, हिमांशु सारस्वत, नवीन मिश्रा,रंजन अनुराग, राजकुमार शर्मा, राजीव सारस्वत, संत कुमार शर्मा,अशोक शर्मा,महेश चंद्र शर्मा, महेश चंद्र तिवारी,पंकज शर्मा,राकेश शुक्ला, प्रमेंद्र कुमार वशिष्ठ,यतेन्द्र शर्मा,कैलाश नैनवाल,अमित थपलियाल जी, गौरीशंकर गौड़ जी, शैलेन्द्र वशिष्ठ द्वारा ब्राह्मण कुल देवता भगवान परशुराम जी की तस्वीर, पुस्तिका एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया, कार्यक्रम में आए अतिथिगण ने मेधावी ब्राह्मण छात्र-छात्राओं कुमारी श्रेया मिश्रा, कनक शुक्ला, अभिनव कुमार शर्मा ,आयुषी शुक्ला, कार्तिक सारस्वत ,अमन सारस्वत ,अंकिता पांडे ,विधि शर्मा, अर्जित शुक्ला, आयुष राज पांडे, सोनल शर्मा, प्रबल त्रिपाठी रिधि भारद्वाज आदि बच्चों व खेलकूद में सोनू सारस्वत,शिव्या पांडे, ध्रुव सारस्वत अनिरुद्ध सारस्वत को सम्मानित किया गया।
विशेष प्रस्तुति स्वर्णिमा एवं सूर्यांश नित्या कपिल,शिव्या शर्मा, यशस्वी शर्मा, अनय मिश्रा ,ईशांत शर्मा की प्रस्तुतियों ने मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही लाठी प्रदर्शन कौशल में ध्रुव,आरना, शानवी,खुशी,तेमांक द्वारा लाठी कौशल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसे ब्राह्मण जागृति संस्था के अध्यक्ष श्री एस के शर्मा , सचिव श्री संजय शर्मा समस्त कार्यकारिणी, एचएमएस श्रमिक संगठन महामंत्री श्री पंकज शर्मा और सभी विप्र बंधुओं ने नौनिहालों द्वारा प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। मंच संचालन का कार्य पंडित देवेंद्र शर्मा जी एवं रजनी कांत शुक्ला जी द्वारा किया गया।