October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

समाज में चिकित्सकों का अनुकरणीय योगदान: डा.विशाल गर्ग

हरिद्वार, 1 जुलाई:  राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में वरिष्ठ भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता डा.विशाल गर्ग ने चिकित्सा सेवा में अनुकरणीय योगदान दे रहे चिकित्सकों को सम्मानित किया।

डा.एनके अग्रवाल, डा.ऋषभ दीक्षित, डा.राम शर्मा, डा.उदय वडेरा, डा.अंशुल श्रीमाली, डा.अभिषेक गोयल, डा.चिराग वडेरा, डा.शौर्य शर्मा, डा.सुशील शर्मा आदि चिकित्सकों को फूल एवं बुके देकर उत्साह बढ़ाया।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि चिकित्सक रात दिन रोगियों की सेवा में अपना जीवन समर्पित रखते हैं। विकट परिस्थितियों में भी चिकित्सक धैर्य के साथ रोगियों का इलाज कर जीवन प्रदान करते हैं। चिकित्सकों का जितना भी सम्मान किया जाए, उतना कम है।

डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल हो या अन्य विकट परिस्थिति में चिकित्सक अपनी सेवाएं देने से पीछे नहीं हटते हैं। सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में चिकित्सक समान रूप से रोगियों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं।

About The Author