सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय दूतावास में खालिस्तानी समर्थकों ने आग लगा दी। पिछले पांच महीने में खालिस्तानियों का ये दूसरा हमला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खालिस्तान कट्टरपंथियों के एक समूह ने 2 जुलाई को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास को आग लगा दी थी।
हालांकि इस पर तत्काल काबू पा लिया गया था. कोई बड़ी क्षति या कर्मचारियों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया।
बता दें कि इससे पहले खालिस्तानी समर्थकों ने मार्च में भारतीय वाणिज्य दूतावास में तोड़फोड़ की थी। घटना की जानकारी के बाद सैन फ्रांसिस्को फायर डिपार्टमेंट की ओर से तुरंत आग पर काबू पा लिया गया। घटना को लेकर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका बर्बरता और आगजनी के प्रयास की कड़ी निंदा करता है।
उन्होंने कहा, “अमेरिका में विदेशी राजनयिकों के खिलाफ बर्बरता या हिंसा एक आपराधिक अपराध है।


More Stories
कनखल के पंजनहेड़ी गोलीकांड़ के आरोपित ने थाने में किया आत्मसमर्पण
उत्तराखंड: चलती कार में युवती से दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान दुर्घटना में निधन पर जताया दुःख