•  हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में मनाया जा रहा हिंदी सप्ताह 

हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज धनौरी में हिंदी सप्ताह के दूसरे दिन अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आयुषी ने पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सुहाना रही जबकि बिलाल तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ आदित्य गौतम ने कहा कि छात्र-छात्राओं के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। प्रतिस्पर्धा आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान करती है।

उप प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार ने कहा कि अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता प्रदर्शित होती है। इस तरह के आयोजन छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं।

हिंदी विभाग की प्रभारी डॉ. अंजु शर्मा ने बताया कि हिंदी सप्ताह के अंतर्गत 8 सितंबर से लेकर 14 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 14 सितंबर को समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। उसी दिन विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अंजु अष्टवाल ने किया।

अनुच्छेद लेखन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ मोहित कुमार और डॉ तरुण दीक्षित ने निभाई।