हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर से 26 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिलने की खबर आई है।

जानकारी के मुताबिक, स्पेशल टास्क फोर्स देहरादून को सूचना मिली कि कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के ग्राम सराय स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र (Pradhan Mantri Jan Aushadhi Kendra) पर एसटीएफ निरीक्षक शरद गुसाईं की टीम ने छापेमारी की ।

केंद्र से 27 नशीले और प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि टीम को दुकान के अंदर भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन और दवाएं होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर ही टीम ने बिना कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को इसकी सूचना दिए कार्रवाई को अंजाम दिया।

ज्वालापुर के सराय क्षेत्र के एक मेडिकल स्टोर पर प्रतिबन्ध इंजेक्शनों की किसी बड़ी खेप होने की सूचना पर देहरादून से आई एसटीएफ की टीम ने छापे की कार्यवाही की। हालांकि छापेमारी में टीम को ऐसे 26 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले। जिसके बाद आरोपी मेडिकल स्टोर संचालक को एसटीएफ टीम पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।

आपको बता दें कि ज्वालापुर क्षेत्र लगातार नशे के सौदागरों का गढ़ बनता का रहा है।पूर्व में भी नशे की तस्करी करने आए बाहरी युवक पकड़े जा चुके है साथ ही ज्वालापुर व आसपास के क्षेत्रों के कई युवक नशे की तस्करी के मामलो में अलग अलग थाना क्षेत्रों से पकड़े जा चुके है।