महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में आज दिनांक 17.11.2022 को एंटी ड्रग अभियान के तहत एंटी ड्रग क्लब के द्वारा छात्र-छात्राओं के दिषा- निर्देषन हेतु एंटी ड्रग विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया,

इस आयोजन में व्याख्यान देने हेतु सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र सितारगंज से डाॅ0 पंकज एवं डाॅ0 पूनम और उनके स्वास्थ विभाग की टीम ने षिरकत की एवं छात्र- छात्राओं को ड्रग्स से होने वाले दुष्परिणामों के विषय से अवगत कराया।

उन्होंने छात्र- छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओ को सुनकर उनका समाधान भी किया। प्राचार्य प्रो0 अंजला दुर्गापाल ने छात्र- छात्राओं को ड्रग्स से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रो0 विद्याषंकर शर्मा, प्रो0 मृत्युजय शर्मा, डाॅ चम्पा टम्टा, डाॅ0 मोनिका बिष्ट, डाॅ0 दीप्ति कार्की, डाॅ0 राकेष कुमार, डाॅ0 ललित सिंह बिष्ट, डाॅ0 दर्षन मेहता, डाॅ0 ममता, , डाॅ0 कंचन जोषी, डाॅ0 प्रियंका विष्वकर्मा, डाॅ0 मंजुलता जोषी, डाॅ0 स्वाति टम्टा एवं षिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री जमन सिंह बिष्ट, श्री गंगा गिरी, श्री राम जगदीष सिंह, श्री विपिन सिंह थापा, श्री सुनील प्रकाष आदि उपस्थित रहे।