हरिद्वार:  लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों के सामने समस्या उत्पन्न होने लगी है। इसी के साथ हादसे भी होने लगे हैं। दो दिन पूर्व कनखल के लाटो वाली इलाके में जहां एक दीवार भरभरा कर कार पर गिर गयी थी तो वहीं जुर्स कंट्री कालोनी में सड़क धंसने से एक कार उसमें समां गई थी।

आज ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान में घर में सो रहे एक पति-पत्नी के ऊपर छत का मलबा आ गिरा। चीख पुकार मचने पर दूसरे कमरों में सो रहे परिवार के सदस्यों ने मलबे से उन्हें निकाला। लोग आनन-फानन में दोनो को अस्पताल लेकर गये। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा ज्वालापुर में ही एक अन्य घर की छत का एक बड़ा हिस्सा भी टूटकर नीचे गिर गया।

जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मोहल्ला घोसियान निवासी सिकंदर का मकान काफी पुराना है। शनिवार तड़के सिकंदर और उसकी पत्नी बानो अपने घर में सोए हुए थे, तभी अचानक छत का मलबा भरभरा कर दोनों के ऊपर आ गिरा। छत गिरने की तेज आवाज और शोर सुनकर दूसरे कमरों में सो रहे परिवार के बाकी सदस्य भी जाग गए।

कमरे का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। लोगों ने दोनों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मोहल्ला कैथवाडा में भी एक मकान की छत गिर गई। गनीमत रही की परिवार के सदस्य घर के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे। जिस कारण से कोई जनहानि नहीं हुई। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।