January 28, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ट्रक व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार युवती की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा

Img 20231130 Wa0022

हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में लक्सर-हरिद्वार मार्ग स्थित ग्राम फेरूपुर में गन्ने से भरे एक ट्रक में स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया, जिस कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई।

युवती की मौत से गुस्साईं ग्रामीणों की भीड़ में सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया।

मामला दलित युवती की मौत से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया तथा जमकर नारेबाजी की।

हंगामा बढ़ता देख पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाया गया।

मृतका का नाम सुषमा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फेरूपुर पथरी पोस्ट ऑफिस में कार्य करती थी। रोज की भांति वह स्कूटी से गुरुवार को घर लौट रही थी। इस दौरान फेरूपुर तिराहे पर हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस हंगामा शांत कराने का प्रयास कर रही है।

About The Author