हरिद्वार: जनपद हरिद्वार में लक्सर-हरिद्वार मार्ग स्थित ग्राम फेरूपुर में गन्ने से भरे एक ट्रक में स्कूटी सवार युवती को कुचल दिया, जिस कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
युवती की मौत से गुस्साईं ग्रामीणों की भीड़ में सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया।
मामला दलित युवती की मौत से जुड़ा होने के कारण भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया तथा जमकर नारेबाजी की।
हंगामा बढ़ता देख पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और आसपास के थानों की पुलिस को भी बुलाया गया।
मृतका का नाम सुषमा उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम फेरूपुर पथरी पोस्ट ऑफिस में कार्य करती थी। रोज की भांति वह स्कूटी से गुरुवार को घर लौट रही थी। इस दौरान फेरूपुर तिराहे पर हादसा हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस हंगामा शांत कराने का प्रयास कर रही है।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज