October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बीएचईएल की ट्रेड यूनियने, एसोसियेशन सबह से बैठीं धरने पर, जानिए ….

संजीव शर्मा,हरिद्वार: भेल हरिद्वार की कई एकड़ जमीन DM ने टिहरी विस्थापित THDC के नाम हस्तांतरित कर दिया और आज सेक्टर 3 में STP प्लांट के पास बिना भेल प्रशासन को सूचना दिए बाउंड्री स्टार्स कर दिया।

जिसके बाद भेल प्रशासन और भेल की ट्रेड यूनियन एसोसियेशन मौके पर धरना लगा के बैठी हुई है।

जानकारी के अनुसार भेल द्वारा टिहरी विस्थापितों के पुर्नवास के लिए आवंटित की गईं प्रस्तावित से अतिरिक्त जमीन पुर्नवास अधिकारीयों की मिली भगत से खुर्द बुर्द कर दिया गया।

अब फिर से टिहरी विस्थापित विभाग और जिला प्रशासन पहुंच गया भेल की जमीन पर कब्जा करने।

जानकारी के लिए बता दें कि  टिहरी बांध के विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास हेतु सरकार द्वारा हरिद्वार में भूमि आवंटित की गई थी। बीएचईएल हरिद्वार द्वारा सिंचाई विभाग को 92एकड जमीन प्रदान की गई थी।

सिंचाई विभाग द्वारा अवस्थापना (पुनर्वास) खण्ड ऋषिकेश को कुल 86एकड़ जमीन प्रदान की गई। जबकि अवस्थापना (पुनर्वास) द्वारा 116एकड़ जमीन का आवंटन पुनर्वास हेतु किया जा चुका है।

मंगलवार को 10 अक्टूबर को प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के बीएचईएल हरिद्वार की जमीन पर कब्जा करने और आवंटन करने का जबरन प्रयास किया जा रहा है।

जिस जमीन को आज कब्जा किया जा रहा है,वह भूमि भू-राजस्व अभिलेखों में बीएचईएल के नाम से दर्ज है और इस जमीन का मालिकाना हक भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार का है।

About The Author