हरिद्वार: हरिद्वार में हरिपुर कला कस्बे में कल देर शाम से ही दो सपों की आपसी अठखेलियां का वीडियो चर्चा में बना हुआ है। बीच सड़क सर्पों की इस अठखेलियों का वीडियो वायरल हो रखा है।
मामला हरिपुर कला के आनंद उत्सव के पास स्थित एक कॉलोनी का बताया जा रहा है। कल देर शाम दो सांप कॉलोनी की सड़क पर अठखेलियां करते हुए नजर आए काफी देर तक इस नजारे को लोग देखते रहे कई लोगों ने मौके पर ही इसका वीडियो भी बनाया वही कुछ देर अठखेलियां करने के बाद यह जंगल में चले गए।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर जल भरा हुआ है बीते कई दिनों के भीतर सांपों की निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है दो दिन पूर्व कनखल की मिश्रा गार्डन कालोनी में दुग्गल निवास में एक 6-7 फीट का सांप घुस गया था दुसरी घटना आसाराम बापू आश्रम के निकट एक घर में सांप निकल गया था जिसे राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था,वही गीता कुटीर के पास भी एक अजगर सांप ने काफी देर तक लोगों की नींद उड़ा कर रखी तो एक अजगर एक स्कूटी में पाया गया।
बरसात के मौसम में सतर्कता बेहद जरूरी है इस मौसम में अक्सर ही सरीसृप निकल आते हैं।
Video of snakes playing in the middle of the road
अन्य खबरें:-
हरिद्वार: स्कूटी में घुसकर बैठा था अजगर, बड़ी मुश्किल से निकाला, देखें वीडियो
देहरादून के राँझावाला क्षेत्र में निकली बहुत बड़ी छिपकली गोह, देखें वीडियो
हरिद्वार: कनखल की मिश्रा गार्डन के घर में घुसा एक बड़ा सांप, लोगों में दहशत


More Stories
कैबिनेट बैठक : उपनल कर्मचारी को लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा
थौल मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत के द्योतक, पौराणिक परम्परा के लिए जरूरी- इशिता सजवाण
हरिद्वार: घने कोहरे व भीषण सर्दी के कारण विद्यालयों में 16 जनवरी को भी रहेगा अवकाश