हरिद्वार:  हरिद्वार के कनखल क्षेत्र स्थित मिश्रा गार्डन में एक घर में सांप घुसने से दहशत का माहौल बन गया ।

बता दें कि मिश्रा गार्डन के दुग्गल निवास घर के बाहर आज दोपहर 3 बजे करीब कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही थी किसी जैसा कि आमतौर पर होता नहीं है । घर के लोगों ने किसी आशंका को देखते हुए जब उन्होंने घर में देखा तो घर में मोटर के पास एक बहुत बड़ा सांप लगभग (6 से 6.5 )फीट का घर में देखा जिसे देखकर घरवाले दहशत में आ गए।

आनन-फानन में फारेस्ट वालों को भी फोन करा मगर उन्होंने कहा कि वह कावड़ ड्यूटी में है और आने में होने दो से 3 घंटे लग जाएंगे इस पर पड़ोस में ही रहने वाले आशीष शर्मा ने ऋषिकुल से रईस नामक व्यक्ति को बुलवाया जिसने बड़ी मुश्किल से सांप को पकड़ कर बाहर निकाला।

इस काम में उन्हें लगभग 3 से 4 घंटे लग गए घबराने की बात यह थी कि उनके घर में तथा पड़ोस वाले घर में कई छोटे-छोटे बच्चे भी रहते हैं और अगर यह ध्यान नहीं दिया जाता तो कोई हादसा भी हो सकता था।

अन्य खबरें:-

उत्तराखंड मौसम अपडेट: भारी से अति भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी, रेड अलर्ट

 

अगर जल्‍दबाजी में गलत मोबाइल नंबर पर हो जाए रिचार्ज तो, इस तरीके से आयेगा पैसा वापस

 

हरिद्वार: सांसद प्रत्याशी भावना पांडे की पैसों को लेकर ढाबे वाले से तकरार, देखें वीडियो

 

 

हरिद्वार: प्रेम नगर पुल सहित सभी जगह से आवागमन ठप्प, कावडियों से जाम हुयी नगरी