• लग्जरी कार हुंडई वरना बरामद
  • आरोपी पूर्व में भी पंजाब, चंडीगढ़ से चोरी के मामलों में जा चुका जेल

दिनांक 13.06.2023 को हरिद्वार क्षेत्रांतर्गत पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस को एक वाहन चोर को दबोचने में सफलता हाथ लगी।

दौरान चेकिंग बहादराबाद पुलिस द्वारा कलियर मोड़ पर एक संदिग्ध कार HR 03K 3425 को रोका गया एवं से कागज चेक किए तो चालक कागज दिखा नहीं पाया।

पूछताछ करने पर चला कि चालक ने वह कार भटिंडा से चोरी की है उक्त कार के संबंध में थाना भटिंडा से संपर्क किया तो पता चला कि वहां पर इस संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 149/23 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है।

गिरफ्तार अभियुक्त जिसकी उम्र 32 है,मनमोहन नगर थाना बलदेव नगर जिला अंबाला हरियाणा का निवासी है।

माल बरामदगी: हुंडई वरना कार

पुलिस टीम: थानाध्यक्ष अनिल चौहान, SI हेमदत भारद्वाज, कॉन्स्टेबल दिनेश चौहान , कॉन्स्टेबल पंकज ध्यानी, कॉन्स्टेबल विकास थापा।

About The Author