डीपी उनियाल, चंबा:  कल 16 अप्रैल को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला एवं ब्लॉक कार्य कार्यकारिणियों की बैठक श्रीमती मीनाक्षी उनियाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बतौर मुख्य अतिथि डॉ अनिल नौटियाल जी ने बताया कि संगठन मुख्य इस उद्देश्य पर काम करता है कि राष्ट्र के लिए शिक्षा शिक्षा के लिए शिक्षक और शिक्षक के लिए समाज।अतः उपरोक्त की प्राप्ति के लिए समर्पित भाव से कार्य करना है।

IMG_20230417_083308

श्रीमती मीनाक्षी उनियाल ने बताया कि हम सभी को राष्ट्रवादी विचारधारा वाले शिक्षकों को संगठन में जोड़कर कार्य करना है। साथ ही श्रीमती- पद्मलता सेमवाल को निर्विरोध जिला उपाध्यक्ष चुना गया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री आचार्य-सन्तोष व्यास ने किया।

बैठक में ब्लॉक चंबा की अध्यक्षा/व्यवस्था श्रीमती तेजोमही बधानी,श्री सुरेन्द्रमोहन उनियाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल कोषाध्यक्ष (चंबा) राजेश्वरी कुट्टी, श्रीमती रीना उनियाल आदि पदाधिकारियों ने शिक्षा के उन्नयन के लिए अपने विचार व्यक्त किए।

IMG_20230417_083837

बताया गया कि हम ओल्ड पेंसनर्श का पूर्ण समर्थन करते हैं। अंत में अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी उनियाल ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कार्यालय एवं सभी उपस्थित पदाधिकारियों/सदस्यों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।

About The Author