संजीव शर्मा नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार: रानीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा से तीसरी बार चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी आदेश चौहान ने आज रोड शो के जरिए दिखाई अपनी ताकत।
बीएचएल में हुए रोड शो में सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक उनके साथ चल रहे थे। उनके साथ चल रही भीड़ और उनके स्वागत में दिखाई दे रही जनता यह दर्शा रही थी कि क्षेत्र में उनका पूरा समर्थन है।
रोड शो के दौरान जगह-जगह जनता ने उनका उनके ऊपर फूलों की बारिश कर और फूल मालाएं पहना उनका स्वागत किया वही कई जगह उनका तिलक लगाकर, आरती उतारकर, और मिठाई खिलाकर भी स्वागत किया.
इस अवसर पर श्रीमती अंजू त्यागी,संध्या शर्मा, सुमेधा, प्रतिभा, सुषमा, विभा राजपूत, रीना, पूनम चौहान, रमा दीक्षित, रेणु सारस्वत, प्रीति चौहान, आर्यन चौहान, प्रिया, रुचि रावत ,अंजू त्यागी, मृदुल भारद्वाज, विधि शर्मा सहित कई उनके स्वागत में उपस्थित थे.


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित