श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर हरिद्वार में आज दिनांक 17 दिसंबर 2022 शनिवार को प्राचार्य डॉ के एस जौहरी की अध्यक्षता में तथा उनके निर्देशों के क्र म में विज्ञान संकाय में विभागाध्यक्षगण रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वनस्पति विज्ञान तथा गणित क्रमशः डॉ आरपी द्विवेदी, डॉ सीपी सिंह, डॉ मु0 अब्दुल अलीम अंसारी, डॉ पीयूष पटेल तथा डॉ सचिन कुमार द्वारा अपने अपने विभागों में विभागीय परिषदों का गठन किया गया।
जिनमें विज्ञान संकाय के समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं द्वारा सर्वसम्मति से अध्यक्ष पदों पर क्रमशः इंदु धीमान, निशांत, अंशुल कुमार, इंदू तथा धर्मेश रोहिला;
उपाध्यक्ष पदों पर क्रमशः निशांत, अविषा, धर्मेश, विशाखा तथा अंशुल;
सचिव पदों पर क्रमशः शान अली, शान, अनिकेत, शान, तथा सलमान;
सहसचिव पदों पर क्रमशः कु0 महशर, मुस्कान, विवेक, पलक तथा विवेक;
कोषाध्यक्ष पदों पर क्रमशः कु0 आयशा, महशर, लवीका, आशु, तथा प्राची चौधरी
एवं तीन तीन कक्षा प्रतिनिधियों के तौर पर क्रमशः आयुषी, विशाखा, शिवानी;
हिमांशी, विशाखा, शालू;
प्राची, रितिका, सलमान;
तरुण, आइशा, शिवानी;
लवीका, अनिकेत तथा रितिका का चयन किया गया।
इस अवसर पर डॉ शनव्वर, डॉ आशुतोष विक्रम, डॉ श्वेता सिंह, डॉ दीप्ति मैठाणी, डॉ कविता बिष्ट, महाविद्यालय के कर्मचारी गण एवं विज्ञान एवं कला संकाय के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
प्राचार्य महोदय ने सभी परिषदों को अपना आशीष प्रदान किया एवं मिलजुल कर अपने-अपने विभागों एवं महाविद्यालय के विकास एवं उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण क्रियाकलाप में भाग लेकर अपनी भूमिका का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।
उनके द्वारा महाविद्यालय में गतिमान नैक प्रत्यायन प्रक्रिया में विभागीय परिषदों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।