हरिद्वार: ज्वालापुर स्थित होली फैमिली के जी स्कूल में बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए समय-समय पर एक्टिविटी कराई जाती है इसी क्रम में आज बच्चों के बीच क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही जोश के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में इन नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को क्राफ्ट के माध्यम से प्रदर्शित किया। आज की क्राफ्ट एक्टिविटी की आयोजन में बच्चों ने बहुत ही मनमोहक और आकर्षित करने वाले क्राफ्ट के सामान को बनाया को इसमें बच्चों का जोश देखते ही बनता था।
आज के स्कूल में इस प्रकार की गतिविधियों से जहां बच्चों के बौद्धिक विकास और उनकी रचनात्मकता में वृद्धि होती है वही स्कूल के प्रति और पढ़ाई में भी बच्चों की एकाग्रता बढ़ती है इस प्रकार की गतिविधियों के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या, शिक्षिकाएं सहित स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है।