October 20, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

अभिनव कौशिक, हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से झूलता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के अकबरपुर गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। मृतक का नाम प्रवीण उम्र 18 वर्ष पुत्र जयचंद बताया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लक्सर सीओ मनोज ठाकुर का कहना है कि प्रभम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

About The Author