मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह जी से मुलाकात की जिसमें अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंत्री जी से सकारात्मक वार्ता हुई।
मंत्री जी ने आश्वासन दिलाया है कि नर्सिंग संवर्ग की ही भांति लैब टेक्नीशियनों की भी सेवा नियमावली में जल्द संशोधन करते हुए भर्ती को वर्षवार किया जाएगा जिसके लिए स्वास्थ्य मंत्री जी ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक को अग्रिम कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया है।
डिग्रीधारी मेडिकल लैब टेक्नीशियनों ने वर्षों से लंबित सेवा नियमावली को संशोधन करने हेतु मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
मंत्री जी से मुलाकात करने वालो में आशीष चन्द्र,रणबीर बिष्ट,अनुराग पंत,संदेश शर्मा,आदि सम्मलित रहे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com