जीतिन चावला, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर गोविंद राम सेमवाल द्वारा प्रवेश वेबसाइट समिति का गठन किया गया, जिसमें डॉ राकेश मोहन नौटियाल, डॉ दीप्ति बगवाड़ी, एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद बडोनी, विज्ञान वर्ग, कला वर्ग, वाणिज्य वर्ग, संयोजक के रूप में मेरिट फॉर्म का क्रियान्वयन देखेंगे। कोविड-19 के संक्रमण एवं राज्य द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रवेशार्थियों के लिए पंजीकरण एवं आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को ऑनलाइन मोड में किया गया है, जिससे प्रवेशार्थी घर बैठे कला वर्ग, विज्ञान वर्ग, वाणिज्य वर्ग में सरलता से आवेदन कर सकते हैं।
वेबसाइट समिति द्वारा बताया गया कि कला संकाय, विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय के लिए प्राचार्य द्वारा प्रवेश समिति का गठन किया गया है। कला संकाय के लिए डॉ मुक्ता डंगवाल, विज्ञान संकाय के लिए डॉ राखी डिमरी, एवं वाणिज्य संकाय के लिए डॉ विजय सिंह नेगी को संयोजक बनाया गया। प्रवेश फॉर्म भरने के लिए प्रवेशार्थियों के लिए वीडियो बनाया गया है, जिसकी सहायता से वे फॉर्म सरलता से भर सकेंगे।
वेबसाइट समीति ने बताया कि प्रवेश पंजीकरण हेतु महाविद्यालय की वेबसाइट: admission.gdcdakpathar.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
डाकपत्थर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जी आर सेमवाल ने सभी छात्र एवं छात्राओं को नए सत्र में प्रवेश हेतु शुभकामनाएं देते हुए समझाया कि अपना महाविद्यालय से सम्बंधित कार्य स्वयं करना चाहिए जिससे गलतियां कम होती हैं एवं आत्म विश्वास भी बढ़ता है।
प्रवेश प्रक्रिया 13 अगस्त से 23 अगस्त 2021 तक चलेगी, जिससे नया सत्र शिक्षण कार्य हेतु 1 अक्टूबर 2021 से प्रारंभ किया जा सके।