November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय, नानकमत्ता में G-20 के अंतर्गत हुआ एक कार्यशाला का आयोजन

महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय, नानकमत्ता (ऊ0सि0 नगर)
में आज दिनांक- 28 मार्च 2023 को G-20 के अंतर्गत प्राचार्य प्रो0 अंजला दुर्गापाल के मार्ग निर्देशन में डॉ0 स्वाति टम्टा, प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

जिसमें डॉ0 स्वाति ने छात्र एवं छात्राओं को ‘सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी‘ (आई0 सी0 टी0) के तहत उन्हें आई0 सी0 टी0 की अवधारणा से अवगत कराते हुए, उसके महत्व एवं उपयोग के विषय में विस्तृत रुप से जानकारी प्रदान की।

डॉ0 स्वाति ने आई0 सी0 टी0 के उपयोग से किस प्रकार धनार्जन किया जा सकता है इस बिन्दु पर अपना प्रभावशाली वक्तव्य रखा एवं छात्रों के नैतिक विकास के लिए डॉ0 टम्टा ने उन्हें सोनम वांगचुक के सुविचारों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया।

इससे पूर्व G-20 के तहत दिनांक 18-ं03-2023 को महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत एवं कौशल विकास विषय पर छात्र एवं छात्राओं को श्री भूपेन्द्र सिंह रावत एवं श्री प्रताप सिंह मेर, कार्यदेशक, आई0 टी0 आई0 सितारगंज ने केन्द्र सरकार द्वारा चालित योजनाओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को एन0 ए0 पी0 एस0 पोर्टल पंजीकृत कराया।

प्रो0 मृत्युंजय शर्मा, भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा G-20 के तहत जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए छात्र एवं छात्राओं को जागरुक करने के लिए डॉक्यूमेंट्री दिखाई।

पूर्व में G-20 के अन्तर्गत‘जलवायु परिवर्तन‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता कराई गयी। इस अवसर पर प्रो0 राकेश कुमार, प्रो0 विद्याशंकर शर्मा, प्रो0 मृत्यंजय शर्मा, डॉ0 चम्पा टम्टा, डॉ0 मोनिका बिष्ट, डॉ0 दीप्ति कार्की, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 ललित सिंह बिष्ट, डॉ0 स्वाति पंत लोहनी, डॉ0 ममता, डॉ0 कंचन जोशी, डॉ0 दर्शन मेहता, डॉ0 प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ0 स्वाति टम्टा, एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में, श्री जमन सिंह बिष्ट, श्री गंगा गिरी, श्री राम जगदीश सिंह, श्री विपिन सिंह थापा, श्री सुनील प्रकाश, संतोष चंद आदि उपस्थित रहे।

About The Author