December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में एक होटल के बाहर खड़ी कार में लगी आग, देखें वीडियो

हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में महात्मा गांधी मार्ग पर एक होटल के बाहर खड़ी कार अचानक धू-धू कर जलने लगी। कारण में लगी अचानक आग से वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जबकि तक दमकल की टीम मौके पर पहुंचती कार काफी जल चुकी थी।

जानकारी के मुताबिक कनखल महात्मा गांधी मार्ग स्थित परमानंद भण्डार के बराबर में एक कार खड़ी थी। दोपहर के समय खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई।

कार में आग लगते ही लोगों ने वहां रखे सामान व वाहनों को हटाया। तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। कार में आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

About The Author