December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

एलायंस क्लब इंटरनेशनल, जिला हरिद्वार ने किया,कांवड़ सेवा 2023 का आगाज

एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब इंटरनेशनल, जिला 179 एन हरिद्वार (Association of Alliance Clubs International, Dist 179 N Haridwar ) ने आज दिनांक 10 जुलाई दिन सोमवार से कांवड़ सेवा 2023 का आगाज किया ।

आज प्रथम दिन हरिद्वार से बहादराबाद कांवड़ मेले को व्यवस्थित करने वाले पुलिस प्रशासन के नाम रहा । ड्युटी पर तैनात, सभी सम्मानित जवानों, अधिकारियों व सेक्टर मजिस्ट्रेट  के साथ साथ कांवड़ियों को भी बिस्कुट और पानी बोतल आदि खाद्य सामग्री दी गई।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एली श्रीराम गुप्ता ने अनौपचारिक बातचीत में बताया कि यह कांवड़ सेवा अगले 4 दिनों तक जारी रहेगा और शहर के भिन्न भिन्न चौराहे पर तैनात प्रशासन प्रतिनिधियों को इस सेवा का लाभ मिलेगा ।

आज की इस सेवा में सर्व श्री एली अविनाश ओहरी PIP , एली श्रीराम गुप्ता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, एली मनोज शर्मा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सचिव, एली दादू , एली अश्वनी मित्तल, एली विदेश गुप्ता तथा अन्य सम्मानित सदस्यो ने भाग लिया । तकरीबन 500 लोगों को इस कांवड़ सेवा का लाभ उठाया।

About The Author