हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु चुनावी साक्षरता क्लब, धनौरी पी.जी. कॉलेज द्वारा मतदाता जागरुकता कार्यक्रम और चित्रकला विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी ने चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने एवं सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करने का आह्वान किया तथा पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।
कार्यक्रम में चित्रकला विभाग की प्रभारी डॉ. करिश्मा तोमर ने लोकतंत्र में चुनाव के महत्व के विषय में बताया।
सुश्री मोनिका रानी ने लोकसभा में निर्धारित 543 सीटों पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया।
डॉ. मीनाक्षी सैनी और श्री अंकित कोहली ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मताधिकार के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉ. हरीश रावत ने समस्त सहायक आचार्यों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, उपनल कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं को निष्पक्ष मतदान करने हेतु शपथ दिलायी।
पोस्टर प्रतियोगिता में विवेक चीमान ने प्रथम स्थान, पूजा ने द्वितीय स्थान और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रयोगशाला सहायक, चित्रकला विभाग की मनीषा शर्मा और पारुल ने विशेष योगदान दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के समस्त सहायक आचार्य, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, उपनल कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।