December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री के निधन पर राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

 

उत्तराखंड:  कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर उत्तराखंड में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री, बागेश्वर विधानसभा से विधायक श्री चन्दन राम दास जी के आकस्मिक निधन का अत्यंत कष्टदायी व स्तब्ध करने वाला बहुत ही दुःखद समाचार प्राप्त हुआ।

उत्तराखंड सरकार के सचिव सुमन कुमार की ओर से जारी किए गए निर्देश में 26 अप्रैल को सभी ऑफिस बैंक और कोषागार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

जबकि 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक प्रदेश में राजकीय शोक घोषित किया गया है।

इस दौरान सभी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज खाते हुए झुके रहेंगे।

आदेश में कहा गया है कि जिले में चंदन रामदास का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा वहां प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।

SAVE_20230426_151844

About The Author