•  रोटरी क्लब पन्ना उदयपुर एवं एम. स्क्वायर प्रोडक्शन द्वारा आयोजित जा़र अवॉर्ड्स में डॉ एस के अग्रवाल का सम्मान

राजस्थान कोटा के प्रख्यात पर्यावरण विद, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष एवं जा .दे. ब.कन्या महाविद्यालय कोटा के पूर्व उपाचार्य – स्वर्गीय डॉ एस.के. अग्रवाल को उनके अतुलनीय योगदान के लिए उदयपुर में *किंगं* के ख़िताब से नवाज़ा गया।

डॉ अग्रवाल ने शोधार्थियों के लिए पर्यावरण व प्रदूषण विषय की 49 पुस्तकें लिखीं, ‘एक्टाइकोलॉजीका’ नामक *अंतरराष्ट्रीय* मासिक पत्रिका का लगातार १५ वर्षों तक प्रकाशन किया ,

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्रीमान हरिदेव जोशी के सलाहकार मंडल के सदस्य रहे, अनेक छात्र छात्राओं को पीएचडी कराई।

आप की स्मृति में राजकीय महाविद्यालय कोटा के वनस्पति विज्ञान विभाग में 524 पुस्तकों का दान किया गया तथा प्रति वर्ष एमएससी प्रीवियस में प्रवेश हेतु लिस्ट में सर्वोच्च अंक पाने वाले तथा प्रीवियस की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वजीफा प्रदान किया जाने का परिवार जनों द्वारा प्रबंध किया गया।

डॉ अग्रवाल की इन उपलब्धियों हेतु रोटरी क्लब पन्ना उदयपुर द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया जिसे उनकी पत्नी कला पुरोधा श्रीमती सुधा अग्रवाल ने ग्रहण किया मुख्य अतिथि एम एल ए वल्लभनगर श्रीमती प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3054

निर्मल सिंघवी थे। इस अवसर पर उनकी पुत्री डॉ 0 स्मिता बैराठी भी उपस्थित थीं।