नवल टाइम्स न्यूज़: राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता देहरादून मैं छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूकता और वोटिंग के लिए लोगों को उत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन किया गया।

मौके पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को मतदान का महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जनकारी दी गई । इस क्लब का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ दयाधर दीक्षित प्रोफेसर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के द्वारा किया गया और उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को व्यवहारिक उदाहरण के साथ मतदान की उपयोगिता बताई गई।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर सरिता तिवारी प्रोफेसर राजनीति विज्ञान राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को मत मतदाता और मतदान का महत्व बताया गया।

निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री संजीव कुमार सैनी प्रवक्ता राजनीति विज्ञान राजकीय इंटर कॉलेज मालदेवता देहरादून के द्वारा भी रोचक कहानी सुना कर छात्र-छात्राओं को जनमत मतदाता और मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री भारत कुमार मिश्रा द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र एवं शिक्षक उपस्थित रहे।