आज दिनाँक 14/09/2023 को प्राचार्य प्रो.प्रीती कुमारी के नेतृत्व में ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की ओर से कला संकाय के हिंदी, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र (एम ए), भूगोल, समाजशास्त्र एवं शिक्षाशास्त्र (बी ए ) तथा विज्ञान संकाय के भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन विज्ञान, जंतु विज्ञान और वनस्पति विज्ञान (बी एस सी) विषयों के लिए संबद्धता विस्तारण हेतु टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में विज्ञान संकाय के लिए संयोजक प्रो. पुष्पा नेगी प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी, के साथ प्रो महंत मौर्य, डा विजय प्रकाश सेमवाल, डा ऋचा गहलोथ, डा हिमानी बिष्ट, डा संदीप कुमार, डा अनुपा फोनिया एवं एक्जीक्यूटिव पी डब्लू डी देवप्रयाग आदि मौजूद थे ।

साथ ही कला संकाय के लिए संयोजक प्रो संजय कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली समेत, प्रो शशिबाला वर्मा, डा राम भरोसे, डा विजय राज उनियाल, डा संदीप कुमार, डा दिनेश कुमार, डा पूजा ध्यानी, डा सुनीता नौटियाल, एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पी डब्लू डी देवप्रयाग मौजूद रहे। प्रत्येक विभाग, लैब,पुस्तकालय, और कक्षा – कक्ष औचक निरीक्षण करने के बाद निरीक्षण टीम द्वारा संबद्धता विस्तारण हेतु संस्तुति दी गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय देवप्रयाग के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।