वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर और एनसीसी के प्रभारी, अधिकारी डॉ अमित कुमार गुप्ता ने ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी कामपटी,नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित तीन माह की कठोर ट्रेनिंग करने के पश्चात लेफ्टिनेंट की रैंक प्राप्त की। यह कोर्स 12 जून से 9 सितंबर 2023 तक संपन्न हुआ।

महाविद्यालय में पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार द्वारा डॉक्टर गुप्ता का सम्मान किया गया और उनकी उपलब्धि से महाविद्यालय में हर्ष का माहौल है।

स्वागत कार्यक्रम का संचालन एनसीसी कैडेटस द्वारा किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल ने डॉ गुप्ता को लेफ्टिनेंट बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं इनके नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स और अधिक कठिन परिश्रम के साथ महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगें ऐसी अपेक्षा भी अभिव्यक्त की डॉ गुप्ता के समर्पण एवं जज्बे को सलाम करते हुए प्राचार्य ने उनकी मेहनत को सराहा। सम्मान कार्यक्रम में

प्रोफेसर आरएस गंगवार, डॉ राखी डिमरी डॉ अरविंद अवस्थी, डॉ आरपी बडोनी, डॉ राजकुमारी भंडारी चौहान, डॉ सुनील सिंह, डॉ अशोक एवं कैडेटस में अंडर ऑफिसर सूरज, शिवम,विवेक, पल्लवी, नैना, पलक, सुमन, मोनिका, रिया, कल्पना, हिमांशु, नेहा इत्यादि अनेक कैडेट उपस्थित रहे।