डाकपत्थर महाविद्यालय,बी एड परिसर में नांदी फाउंडेशन देहरादून के द्वारा 6 दिवसीय रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की गई।

आज दिनांक 11.09.2023 को वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में एन ई पी एवं रोजगारपरक कौशल के संयोजक डॉ राकेश मोहन नौटियाल के द्वारा नांदी फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से 6 दिवसीय रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत बी एड प्रशिक्षको प्रशिक्षण देने संबंधी कार्यशाला की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा किया गया।

उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को बताया कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नही होता बस उस कार्य को हम किस प्रकार और किस उद्देश्य से कर रहे हैं और उससे समाज एवं देश को कितना लाभ हो रहा है ये बात महत्वपूर्ण है। और इसके लिए हमें अपने अंदर कौशलपरक गुणवत्ता का विकास करना चाहिए।

प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षिका रितिका रमोला ने छात्रों को उनके अंदर के हुनर को पहचानने एवं उसमें निखार किस प्रकार ला सकते हैं के विषय में विस्तार से बताया।

उन्होंने कहा कि हम सभी अपने आप मे खास हैं, तथा बताया कि कैसे हम अपने अंदर अलग अलग प्रकार के कौशलों को विकसित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारी कथनी और करनी में अंतर नही होना चाहिए अर्थात जो हम सोच लें या कह दें उस कार्य को पूर्ण करके ही हमें आगे की कार्य योजना निर्धारित करनी चाहिए ।

उन्होंने छात्रों को बिभिन्न नाटक, कहानी एवं अन्य कौशल उपयोगिता के माध्यम से अपने हुनर को पहचान कर उसके अनुसार ही कार्य करने की बात समझाई। सभी छात्रों ने बड़े मनोयोग एवं रुचि के साथ कौशल प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया तथा कई प्रकार के प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा का निवारण भी किया।

इस अवसर पर बी एड विभागाध्यक्ष डॉ रुचि बहुखण्डी, अध्यापकवर्ग में श्रीमती प्रिंसी कर्णवाल, सुश्री कविता बडोला, श्री जे पी नौगाईं, श्री अभिषेक गौड़, श्री विमल डबराल एवं कर्मचारीवर्ग में वीरेंद्र भाटी उपस्तिथ रहे।

कार्यशाला में अदिति गैरोला, लवली, रीमा, लक्ष्मी, कोमल, अंजली, रूबी, शहज़ादी, मनीषा, कनक, नूपुर, शिवानी, कनिका, कीर्ति, कृतिका, सोनम, अनीता, रीना आदि बी एड छात्राएं उपस्तिथ रहीं।