• एम्स द्वारा प्रदत्त प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम

एनटीन्यूज़: पंडित ललित मोहन शर्मा, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गए ।

बता दें कि मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग व एम्स, ऋषिकेश के बीच 2018 में एक समझौता करार हुआ था, जिसके तहत मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को 6 माह का नैदानिक प्रशिक्षण एम्स ऋषिकेश की प्रतिष्ठित प्रयोगशालाओं में दिया जाता है।

कल 19 फरवरी 2022 को कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर एम.एस. पंवार, परीक्षा नियंत्रक, डॉ महावीर सिंह रावत, परिसर के प्राचार्य प्रोफ़ेसर पंकज पंत, मेडिकल टेक्नोलॉजी के समन्वयक प्रोफ़ेसर गुलशन कुमार ढींगरा, व कला संकाय के डीन प्रोफेसर डीसी गोस्वामी के द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त कर छात्र छात्राओं ने अपने प्रशिक्षण के अनुभव साझा किए और बताया कि एम्स जैसे संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करना ही गौरत की बात है, उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान एम्स की फैकेल्टी एवं कर्मचारियों ने उनका पूरा सहयोग किया ।

मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी विभाग के समन्वयक प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा ने कहा कि एम्स जैसे बहुस्तरीय संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने का सौभाग्य हमारे छात्रों को मिल रहा है जिससे उनकी भविष्य में यह लाभदायक सिद्ध होगा।

कुल सचिव प्रो. पंवार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. रावत व प्राचार्य प्रो. पंकज पंत ने छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों में आयुष, मयंक दीप, विपिन कुमार, अर्चना, शुभांगी, नीतू, मालती, काजल, ऋषिता, संध्या, मोनिका आदि छात्र छात्राएं व MLT विभाग के सभी सदस्य उपस्थित थे।