डीपी उनियाल: जनपद टिहरी में विकास खंड चम्बा के अनेक गांवों में बरसात शुरू होते ही ग्रामीणों ने धान रोपाई करने की शुरुआत कर दी है जहां एक ओर गांव पलायन का दंश झेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर कई गांवों में अभी लोग अपनी पुश्तैनी खेती में फसल व सब्जियां तैयार कर रहे हैं उन्हीं गांवों में फिपल्टी गांव है जहां आजकल धान रोपाई का काम चल रहा है।
हालांकि धान रोपाई का काम एक सप्ताह पहले शुरू किया गया था लेकिन बारिश नहीं होने के कारण पानी की कमी से जूझ रहे थे परंतु अब बारिश होते ही ग्रामीणों में खुशी है ।
यहां पर सभी लोग मिल जुलकर रोपाई का काम सम्पन्न करते हैं इससे आपसी सहयोग और भाई चारा भी बना रहता है गांव के गढ़वाली कवि कैलाश उनियाल ने बताया कि गांव के लोग पुरानी परंपरा को आज भी निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग रोजगार के लिए गांव से बाहर भी हैं वह भी गांव में आ कर खेती बाड़ी करने में सहयोग करते हैं।