डीपी उनियाल,चम्बा:  बौद्धिक और मानसिक क्षमताओं को विकसित करतें हैं बाल शोध मेले । इससे छात्र छात्राओं में जिज्ञासु प्रवृत्ति के साथ ही प्रश्न पूछने की आदतें बढ़ती हैं उक्त बात विकास खंड चम्बा के राजकीय जूनियर हाईस्कूल खंडकरी में आयोजित बाल शोध मेले में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक किशोर उपाध्याय ने शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कही ।

बाल शोध मेला कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रिय विधायक किशोर उपाध्याय एवं नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, चम्बा ब्लाक प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जूनियर हाईस्कूल खंडकरी, प्राथमिक विद्यालय खंडकरी, प्राथमिक विद्यालय थानबेमर के बच्चों ने बाल शोध में अनेक विषयों पर चर्चा करते हुए अवलोकन कर्ताओं को जानकारी दी।

IMG_20230421_140404

जूनियर हाईस्कूल खंडकरी एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक कुशमीरदयाल पठोई, सहायक अध्यापिका श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल श्रीमती शीला डबराल ने सभी अतिथियों का बैज अलंकरण, माल्यार्पण ,शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

प्रधानाध्यापक कुशमीर दयाल पठोई ने विद्यालय प्रगति आख्या प्रस्तुत की, वहीं सहायक शिक्षिका श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल ने अभिनंदन पत्र व मांग पत्र मुख्य अतिथि को सौंपा । बाल शोध मेला में छात्र छात्राओं ने गणेश वंदना, स्वागत गीत, गढ़वाली लोकगीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा।

समारोह में नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती, प्रमुख श्रीमती शिवानी विष्ट, राजकीय इंटर कालेज खंडकरी के प्रधानाचार्य डा अम्बरीष चमोली, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता राजेन्द्र प्रसाद बहुगुणा, एस डी आर्य हाई स्कूल तुंगोली, अम्बिका प्रसाद ममगांई टिंगरी ने भी सम्बोधित किया।

बाल शोध मेला कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजयलक्ष्मी डबराल व शिक्षक मंगत सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से किया, विद्यालय में कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले तथा पूर्व में अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत बाल शोध स्टाल को खूब सराहा गया, साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्वयं सेविका को सहयोग के लिए बधाई दी गई।

इंटर कालेज खंडकरी के शिक्षक आर. के . सेमवाल को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश प्रसाद उनियाल, पूर्व प्रधान रमेश उनियाल, राकेश उनियाल, पूर्व शिक्षक देवराज भट्ट, प्रधान श्रीमती पिंकी उनियाल, शिक्षक मंगत सिंह नेगी, राजेन्द्र सिंह चौहान, श्रीमती सीमा पंवार, श्रीमती सीमा डोभाल, नंदलाल डबराल, ओम प्रकाश चमोली, ए.एन.एम श्रीमती इंदिरा कोठारी , सामाजिक कार्यकर्ता मानवेन्द्र सिंह विष्ट,सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।