आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय,मीठीबेरी हरिद्वार में हिंदी दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता ,कविता और चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना गौतम ने आज के कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए हिंदी दिवस के अवसर पर सभी प्राध्यापकों एवं छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉo सुनीता बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारे दिलों की भाषा है ,जो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक ,संसद से लेकर सड़कों और साहित्य से लेकर सिनेमा तक हर जगह संवाद का सबसे बड़ा पुल बनाकर हमारे सामने आ रही है।

छात्र छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता, चार्ट प्रतियोगिता और कविता पाठ में भाग लिया जिसमें से भाषण प्रतियोगिता में पोषण प्रथम स्थान पर अंजुम, द्वितीय स्थान पर, प्रिया गोसाई तृतीय स्थान पर रहे।तथा गुलफाम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कविता पाठ में कंचन प्रथम स्थान, रेनू द्वितीय स्थान पर और अंजुम तृतीय स्थान पर रही।

पोस्टर प्रतियोगिता में निशा रावत प्रथम स्थान पर ,गगन द्वितीय स्थान पर, मंजली तृतीय स्थान पर और यशोदा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी, डॉ लीना रावत, डॉ लक्ष्मी मनराल, डॉ सुमन पांडे एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शशिधर उनियाल, पूनम सिंह, कुलदीप एवं सूरज उपस्थित रहे पूजा, ईशा, कंचन प्रिया गोसाई,गगन, गुलफाम, सोनाली, प्रिया , अंजू ,पिंकी, नीलम, यशोदा साक्षी, पोषण, निशा रावत ,आरती कशिश ,नंद, अमन, सौरभ, हिमांशु,शिवम ,संदीप ,सचिन ,राहुल तनु , प्रिया , दीपा, कंचन आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।