आज दिनांक 14 सितंबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ में प्राचार्य, प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में IQAC एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय सेमिनार उद्यमिता विकास हेतु “कृषि एवं ग्रामीण विकास” थीम पर आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पाबौ, मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड श्री वीके बिष्ट, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पौड़ी गढ़वाल एवं प्रबंधक जिला सहकारी बैंक पाबौ द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तदुपरांत महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।

उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव के विकास की बात कही ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड पौड़ी गढ़वाल द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए अपने व्यक्तिगत प्रयासों के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं की चर्चा की गई तथा अपने स्थानीय क्षेत्र में स्व रोजगार सृजन के साथ पलायन की प्रवृत्ति को रोकने तथा छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रबंधक, जिला सहकारी बैंक पाबौ द्वारा इस क्षेत्र की जनता को सहकारी बैंक द्वारा संचालित लाभ योजनाओं पर चर्चा की तथा बैंक द्वारा उन्हें स्वरोजगार के लिए किस तरीके से आर्थिक मदद प्रदान कर सकता है इस पर चर्चा -परिचर्चा की गई कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान सिमखेत ने स्वयं सहायता समूह का निर्माण कर स्वरोजगार के सृजन करने पर अपने विचार साझा किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री गुलाब सिंह बिष्ट पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पाबौ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना से ग्रामीण क्षेत्र के विकास किए जाने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि श्री अमित कठैत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पाबौ द्वारा बच्चों में सृजनात्मक का विकास कर उन्हें उद्यमी बनने की दिशा में अपने विचार प्रस्तुत किये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बीके बिष्ट सर मुख्य महाप्रबंधक नाबार्ड द्वारा कृषि एवं ग्रामीण विकास पर व्यापक रूप से चर्चा परिचर्चा की गई उन्होंने नाबार्ड की योजनाओं को अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के सम्मुख बहुत सरलता से रखा तथा नाबार्ड किस तरह से कृषि एवं ग्रामीण विकास में मददगार साबित होकर भारत की जीडीपी बढ़ाकर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का निर्माण कर सकता है इस पर व्यापक रूप से प्रकाश डाला।

प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पाबौ अध्यक्षीय अभिभाषण किया गया जिसमें प्रोफेसर शर्मा द्वारा साहित्य से उत्पादकता एवं सृजनात्मकता के विकास द्वारा छात्रों में उद्यमशीलता के विकास की बात कही गई तथा छात्र-छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया तथा महाविद्यालय द्वारा अगले माह में वैल्यू एडेड कोर्स को चलाए जाने की बात कही गई जो बच्चों को रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए मदद करेगी।

उक्त कार्यक्रम में धन्यवाद प्रेषण डॉ गणेश चंद असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में डॉ अनिल शाह असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास, डॉ सरिता असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी, डॉ जयप्रकाश पवार असिस्टेंट प्रोफेसर वाणिज्य, प्रधान लिपिक श्री महेश सिंह , महाविद्यालय कर्मचारी, महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावक, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर सौरभ सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र द्वारा किया गया।