धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालयय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वंयसेवको ने सोनी गाँव के आस पास प्राकृतिक जल स्रोतो की साफ सफाई और प्लास्टिक कचरा इकट्ठा कर उसका निस्तारण किया

उन्होंने गाँव मे रैली निकालकर गाँव वासियों को पर्यावरण/जल संरक्षण और प्लास्टिक के दुस्प्रभाव के प्रति जागरूक किया, रैली के दौरान सभी स्वंयसेवक जल ही जीवन है , प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, प्लास्टिक हटाओ जीवन बचाओ आदि स्लोगन लिखी तख्तिया हाथो मे नारे लागते रहे I

इस मौके पर बोलते हुए बी.डी.ओ. नरेंद्र नगर आदर्णीय श्रीमती श्रुति वत्स ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि परिस्थितिकी तंत्र आधारित दृष्टिकोण के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों को कैसे रिचार्ज/पुनर्जीवित किया जाय जि ससे भविष्य में सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो और आने वाली पीढ़ियों का जीवन बचाया जा सकेंI

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का मतलब उसका पूजन करने के समान होता हैंIहमारे देश में पर्वत,नदी,वायु,पेड़-पौधे सभी मानव जाति के साथ जुड़े हुए है Iसाथ ही कहा कि प्लास्टिक के स्थान पर हमे कपड़े और जूट से बने बैग आदि प्रयोग कर हम प्लास्टिक कचरे से काफी हद तक निजात पा सकते है I

लेकिन अनियोजित बढ़ते विकास के कारण पर्यावरण को लगातार नुकसान पहुँच रहा है जिसके लिए जन जागरूकता फैलाना आवश्यक हो गया हैं, तभी हम अपने पर्यावरण/जल स्रोतो को संरक्षित करने में कामयाब हो सकते हैं I

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि प्रदूषित होते पानी और प्लास्टिक कचरे की समस्या से पूरा विश्व विकट परिस्थितियों से जुझ रहा हैं, अगर पानी को संरक्षित न किया गया तो भविष्य कष्टकारी होगा, पानी को बचाना समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है, विकास की दौड़ में प्राकृतिक जल स्रोत विलुप्त की कगार में है, जो बचे भी है तो केवल मवेशियों के लिए चारागाह ही बन कर रह गए हैं I

इस संकट से निपटने के लिए सरकार और समाज को मिलकर कोई कारगर नीति बनानी होगी Iअगनवाड़ी कार्यकत्री श्रीमती कविता ने छात्र/छात्राओं को स्वच्छ भारत अभियान के विषय मे विस्तार से बताया I

कार्यक्रम में ग्राम सभा से श्री सोबन सिंह नेगी, श्री सत्यपाल सिंह, श्री प्रवीण सिंह पुंडीर, अगनवाड़ी सहायिका श्रीमती अंजाना नेगी, स्टाफ मे श्री अजय, भूपेंद्र, श्रीमती रमा बिष्ट एवछात्र/छात्राओं मे प्रिया, महेश, अनिल पुंडीर, राखी, शिवानी, अदित्य, प्रियान्शु, नीतू, कंचन अभिषेक आदि सभी स्वंयसेवी उपस्थित रहें I