राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में एन0एस0एस0 के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम एक नशा मुक्त रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवकों ने नारों एवं स्लोगन के माध्यम से आमजन को नशा मुक्त रहने के लिए जागरूक किया।
उसके पश्चात एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने स्वयंसेवकों को नशा मुक्त रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सभी स्वयंसेवक समाज के अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति के लिए जागरूक करें ।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि नशा उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।उत्तराखंड सरकार द्वारा देवभूमि को 2025 तक नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य है ।
एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कृष्णा डबराल ने स्वयंसेवकों को नशे से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।