राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्राओं हेतु चल रहे कार्यशाला के पांचवें दिन बायोडाटा, ऑनलाइन जॉब सर्चिंग, सोशल मीडिया जॉब सर्चिंग आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

नांदी महिंद्रा फाउंडेशन के तत्वावधान में महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यशाला के पांचवें दिन महाविद्यालय की छात्राओं को अपना बायोडाटा बनाने की जानकारी दी गई।

जिसमें उन्हें सही बायोडाटा और खराब बायोडाटा में अंतर करना सिखाया गया। विभिन्न तरीकों से अच्छा बायोडाटा कैसे बनाएं इस पर सामूहिक चर्चा की गई ।

नांदी महिंद्रा फाउंडेशन की प्रशिक्षिका रेनू शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय कंप्यूटर कक्ष में छात्राओं को सामूहिक रूप से कंप्यूटर पर ऑनलाइन जॉब सर्चिंग तथा सोशल मीडिया की सहायता से जाॅब‌ लेना आदि का प्रशिक्षण दिया गया है।

कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजिका डॉ आराधना सिंह तथा महाविद्यालय की छात्रा अदिति, लक्ष्मी, तनीषा, सोनाली, रंजना, साक्षी, कामिनी, सुहासिनी अनीशा अंजलि आदि मौजूद रहे।