December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय नैनबाग की छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुविधा की तरफ रचनात्मक पहल

आज दिनांक 12-9-2023 को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की छात्राओं के स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सुविधा की तरफ रचनात्मक पहल करते हुए महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ द्वारा ‘मेरी’ सहेली’ सेनेटरी नैपकिन पैड वैंडिंग मशीन स्थापित की गई ।

यह मशीन  महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा प्रायोजित योजना के तहत नैनबाग के आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा महाविद्यालय के छात्राओं के कॉमन रूम में लगायी गई ।

इस अवसर पर नैनबाग आंगनबाड़ी केंद्र की आशा कार्यकत्रियों सुनीता रावत , ऊषा तोमर व सहायिका सरोज रावत ने छात्राओं को वैंडिंग मशीन प्रयोग करने हेतु प्रशिक्षण दिया इसके साथ ही उन्होंने छात्राओं को बताया कि वे किसी भी समय वैंडिंग मशीन में मात्र पाँच रुपये डालकर दो सैनेटरी नैपकिन वैंडिंग मशीन से प्राप्त कर सकती हैं ।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमिता श्रीवास्तव व महिला प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आभार जताते हुए इसे महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के हित में किये जा रहे कार्यों में एक शानदार पहल बताया ।

इस अवसर पर छात्राओं के साथ महाविद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती रेशमा बिष्ट,भुवन डिमरी व अनिल नेगी उपस्थित रहे ।

About The Author